Mission Shakti launched on 17th October this year by UP CM Yogi Adityanath for safety and Security of women and children

Chief Minister Yogi Adityanath had launched “Mission Shakti”, a six-month drive to ensure safety and security of women and children, on October 17.



Within two days of launch of mission 14 were awarded capital punishment and 20 were sentenced for life imprisonment.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान 'मिशन शक्ति' में अभियोजन निदेशालय की व्यापक भूमिका सामने आ रही है। दो दिनों के अभियान में ही निदेशालय ने 14 अभियुक्तों को फांसी की सजा और 20 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा दिलाई है। 

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि दंड ही कानून स्थापित करने का साधन है और अभियोजन निदेशालय ही अपराधियों को दंडित कराता है। निदेशालय ने अभियान के लिए चिह्नित मुकदमों में से कई मामलों में सजा कराई है। इसमें 11 मामलों में 14 अभियुक्तों को फांसी की सजा, पांच मामलों में 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और आठ मामलों में 22 अभियुक्तों को कारावास एवं जुर्माने की सजा से दंडित कराया है। निदेशालय ने 88 मामलों में 117 ऐसे अभियुक्तों की जमानतें खारिज करा दीं, जो महिला एवं बाल अपराधों में लिप्त थे। साथ ही दो दिनों में 101 गुंडों को जिला बदर करा दिया गया।
Mission Shakti launched on 17th October this year by UP CM Yogi Adityanath for safety and Security of women and children Mission Shakti launched on 17th October this year by  UP CM Yogi Adityanath for safety and Security of women and children Reviewed by Janhitmejankari Team on October 21, 2020 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.