लोक सभा चुनाव परिणाम


जीत के बाद मोदी ने दिया देश को धन्यवाद


 



सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत

Together we grow.


Together we prosper.


Together we will build a strong and inclusive India.


India wins yet again! #VijayiBharat


— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019



 



धन्यवाद काशी!

इस महान भूमि की सेवा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लोकसभा में एक बार फिर काशी का प्रतिनिधित्व करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। काशी के विकास के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे।


काशी के भाजपा कार्यकर्ताओं ने जो कठिन परिश्रम किया है, इसके लिए उन सबका आभार।


— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2019



महागठबंधन नहीं रोक पाया मोदी की सुनामी को


सपा और बसपा के महागठबंधन के बाद ऐसा माना जा रहा थी की उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए 30 सीट भी जीतना जीतना मुश्किल होगा। लेकिन परिणाम ने सब बदल दिया।
2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी को जीत दिलाने में  सबसे महत्वपूर्ण भूमिका उत्तर प्रदेश की रही थी।2019 में सपा और बसपा के गठबंधन के बाद विशेषज्ञों का मानना था की इसबार बीजेपी के लिए प्रदेश में 30 सीट भी जीतना कठिन हो जायेगा। विशेषज्ञों का मानना था की पिछड़ी जाती , दलित व मुस्लिम वोट्स महागठबंधन को मिलेगा जिससे उत्तर प्रदेश में बीजेपी के लिए मुश्किल होगी।
एग्जिट पोल को बीजेपी के आलावा सभी पार्टियों ने नकार दिया था।  लेकिन परिणाम लगभग वही है।
विशेषज्ञों का मानना है की उत्तर प्रदेश की जनता ने इसबार जाती और धर्म को पीछे रखकर वोट दिया है।

अमेठी जो कांग्रेस का गढ़ माना जाता है जहाँ से कोई दिग्गज नेता कांग्रेस के खिलाफ खड़ा नहीं होता वहाँ भी राहुल गाँधी हार गए।  शायद उन्हें इसबात का पहले से ही अंदेशा था और इसीलिए वे वयनाड से भी लड़े और बहुत भारी बहुमत से जीते भी।  स्मृति ईरानी जी की जीत का श्रेय उनकी मेहनत को जाता जो उन्होंने 2014 से 2019 तक अमेठी की जनता क साथ रहकर की।


कांग्रेस,सपा-बसपा ने नकारात्मक राजनीति की और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
देश सुशासन, सुरक्षा, विकास और राष्ट्रवाद की सकारात्मक राजनीति चाहता है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जिस प्रतिबद्धता के साथ इसे आगे बढ़ाया है पूरे देश ने उसे स्वीकारा है। pic.twitter.com/loCGmkt6ju— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2019

आज का जनादेश नए भारत के,
नए उत्तर प्रदेश के निर्माण का संकल्प है।

लोकतंत्र के इस महाकुंभ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद।

जनता का यह स्नेह जो मोदी जी के नेतृत्व को मिला है वह नए भारत के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2019

पहली बार चुनाव लड़ रहे सनी देओल गुरदासपुर से जीते।



परम आदरणीय @narendramodi जी तथा आदरणीय @AmitShah जी ने जो मुझमे विश्वास प्रकट किया, मुझे खुशी है कि मैं उस पर पूरा उतरा |लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर के लोगों का मैं तहदिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे अपना बनाकर मुझे विजयी बनाया |
यह जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत का फल है | pic.twitter.com/Zr51qgqpqG

— Sunny Deol (@iamsunnydeol) May 23, 2019



कन्हैया कुमार हारे


कन्हैया कुमार जिनकी रैलियों में बॉलीवुड के कलाकार से लेकर JNU के छात्र और कई दिग्गज नेता दिखे थे बीजेपी के आगे टिक नहीं पाए और गिरिराज सिंह से 4 लाख  ज्यादा वोटों से हार गए।


लोक सभा चुनाव परिणाम लोक सभा चुनाव परिणाम Reviewed by Janhitmejankari Team on May 23, 2019 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.