Justice Govind Mathur new CJI of Allahabad High Court, जस्टिस गोविंद माथुर बनें इलाहाबाद हाई कोर्ट के 47वें मुख्य न्यायाधीश
प्रयागराज। न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने बुधवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की। वह इलाहाबाद हाई कोर्ट के गठन के बाद से 47वें मुख्य न्यायाधीश हैं। चीफ जस्टिस कोर्ट में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने सुबह साढ़े नौ बजे उनको पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। 23 अक्टूबर को पूर्व मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोसले के अवकाश ग्रहण के बाद से न्यायमूर्ति माथुर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर काम देख रहे थे।
न्यायमूर्ति गोविंग माथुर ने अपनी शपथ हिंदी में पढ़ी, जिसकी अधिवक्ताओं ने जमकर प्रशंसा की है। समारोह प्रारम्भ होने से पूर्व राष्टगान हुआ और इसके बाद शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हाई कोर्ट के सभी न्यायमूर्तिगण, अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। वह संभवतः हिंदी में शपथ लेने वाले पहले मुख्य न्यायाधीश हैं।
No comments: