कुम्भ पर सन्देश




प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी


मुझे आशा है कि प्रयागराज में आयोजित होने वाला यह पवित्र कुम्भ मेला देश की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधताओं को और पोषित व पल्लवित करेगा, साथ ही सामाजिक समरसता, एकता और सद्भाव बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इस अवसर पर पवित्र कुम्भ मेले के आयोजन से जुड़े सभी लोगों और मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।


नरेन्द्र मोदी


प्रधानमंत्री, भारत सरकार


योगी आदित्यनाथ , मुख्य मंत्री


सन्देश


कुम्भ वैश्विक पटल पर शांति और सामंजस्य का एक प्रतीक है। वर्ष 2017 में यूनेस्को द्वारा कुम्भ को "मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत" की प्रतिनिधि सूची पर मान्यता प्रदान की गयी है। अध्यात्मिकता का ज्ञान समृद्ध करते हुए, ज्योतिष, खगोल विज्ञान, कर्मकाण्ड, परंपरा और सामाजिक एवं सांस्कृतिक पद्धतियों एवं व्यवहार को प्रयाग का कुम्भ प्रदर्शित करता है। अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मैं प्रयाग दर्शन हेतु और महान परंपरा जो प्रयाग में कुम्भ है, का एक भागीदार होने के लिये प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत करता हूँ।


योगी आदित्यनाथ


मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश


सुरेश कुमार खन्ना


कुम्भ मेला भारत एवं विश्व के ऐतिहासिक एवं आध्यात्मिक धरोहर का एक केन्द्र माना जाता है और करोड़ो तीर्थयात्री इसी आस्था से प्रयाग में पर्व के दौरान पधारते है।उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके आयोजन के लिए 'दिव्य कुम्भ और भव्य कुम्भ' की परिकल्पना की है और इसी परिदृश्य में कुम्भ नगरी का चहुँमुखी विकास किया जा रहा है। अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मैं कुम्भ मेला प्रयाग की दिव्यता एवं भव्यता का अनुभव करने के लिये आपका स्वागत करता हूँ।


 


सुरेश कुमार खन्ना


नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश


कुम्भ पर सन्देश कुम्भ पर सन्देश Reviewed by Janhitmejankari Team on October 30, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.